इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा समिति के घटक दलों के द्वारा आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष जोरदार तरीके से जारी रहा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जहां पर निविदा कर्मचारियों के सहयोग में जनपद भर से अधीक्षण अभियंताओं अधिशासी अभियंताओं और अवर अभियंताओं का पूरा सहयोग दिखाई दिया धरना स्थल पर सरकार विरोधी नारों की गूंज रही ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये, प्रतिनिधि द्वारा सरकार व हाईकोर्ट के सख्त रुख के संबंध में जब उनसे धरना प्रदर्शन के स्थगन के बारे में पूछा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी परिषद के नेताओं के द्वारा जोर देकर कहा गया धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम विद्युत कर्मचारी संघर्ष मोर्चा समिति के निर्देश पर आयोजित किया गया है सरकार संघर्ष मोर्चा समिति के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है फिर भी उनका 72 घंटे का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 19 मार्च रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा सरकार के द्वारा उनके साथ किए जाने वाली कार्रवाई के प्रति कोई भय नहीं है।
विद्युत कर्मचारी संघर्ष मोर्चा समिति के जिला संयोजक ने कहा धरना प्रदर्शन का आयोजन विगत 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की उपस्थिति में हुए समझौते को न मानने के कारण किया जा रहा है जिसका निर्णय संघर्ष समिति मोर्चा के निर्देश पर लिया गया है उनसे जब सरकार व न्यायालय के सख्त रुख के बारे में पूछा गया उनके द्वारा कहा गया संघर्ष मोर्चा समिति का जो निर्णय होगा उसी के आधार पर उन लोगों के द्वारा कार्य किए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा मोर्चा पदाधिकारी सहित कार्यवाही सरकार के द्वारा की गई है उसको भी खत्म करना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ विद्युत कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया सरकार हड़ताली विद्युत कर्मियों के खिलाफ चाहे जो कार्यवाही करें लेकिन वह तटस्थ हैं, विद्युत कर्मचारी संघर्ष मोर्चा संयुक्त समिति के निर्देशानुसार ही कार्य करेंगे।
बताते चलें विगत 2 दिनों से जारी विद्युत कर्मियों के द्वारा हड़ताल के बाद अंबेडकरनगर जनपद में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई है जनपद भर से आ रही खबरों के आधार पर लगभग सभी विद्युत उप केंद्रों से संबंधित क्षेत्रों को विद्युत सप्लाई बाधित है सरकार के सख्त रुख के कारण जहां पर कल देर रात से विद्युत उपकेंद्र पर सप्लाई तो जारी कर दी गई लेकिन जिन केंद्रों के संबंधित क्षेत्रों में किसी फाल्ट के कारण उनको अटेंड न किए जाने की स्थिति में हड़ताल के कारण उनका निस्तारण ना हो पाने के कारण आज तीसरे दिन भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं सबसे अहम बात सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन भी जारी है शहर में हड़ताल के कारण अंधेरा तो मौजूद ही है लेकिन अभिभावकों के द्वारा नौनिहालों के भविष्य के अंधकार में होने के अंदेशे जताये जा रहे हैं।