इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर: सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन सुनवाई करने टाण्डा तहसील पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने टाण्डा नगर पालिका में ठेकेदारों की मनमानी और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों के सवाल पर एस डी एम को कड़ा निर्देश दिया है।मुबारकपुर के एक नाला निर्माण के कई बार बिना कार्यपूर्ण किये ही स्वतः ध्वस्त हो जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यपूर्ण होने के उपरांत उसे श्रम दान घोषित कर ठेकेदार को काली सूची में डालकर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिया है। प्रदेश व्यापी बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के दूसरे दिन जिले में विधुत सप्लाई की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सुचारू रूप से सप्लाई लगातार जारी रहने की बात कही। उन्होंने इस समय सहयोग कर रहे एनटीपीसी टाण्डा के इंजीनियरों तथा नगर पालिका में तैनात बिजली कर्मियों प्राइवेट बिजली कर्मियों की भी सराहना की है और सम्मानित करने की बात भी कही है।
जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर वार्ता के दौरान बताया कि नाला निर्माण में हुई अनियमितता व उसके ढहने की खबरों का संज्ञान में लेकर सुबह में ही उप जिलाधकारी टाण्डा से बात की और मौके पर जांच कराए जाने के लिए एक जिला स्तरीय टीम गठित कर भेजी गई।निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध ढंग से कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले 50 लाख या उससे ऊपर की योजनाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जाता रहा लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जीरो टाइलेन्स की नीति के चलते 20 लाख रुपये तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद टाण्डा के एक ठेकेदार द्वारा 24 लाख रुपये की लागत से 120 मीटर नाले का निर्माण मोहल्ला मुबारकपुर में कराया जा रहा था निर्माण के बीच मे ही गुणवत्ता ठीक न होने पर एसडीएम टाण्डा जो वर्तमान समय मे नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिशाषी अधिकारी का भी पद का कार्यभार संभाल रहे हैं उन्होंने 15 मीटर निर्माण गिरवा दिया और ठेकेदार को दो बार नोटिस भी दे चुके थे लेकिन ठेकेदार ने औने पौने में काम पूरा कर दिया जो एक माह भी नही चला और बीते शुक्रवार को 40 मीटर नाला ढह गया।जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर एसडीएम को कड़ा निर्देश दिया है।वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जनपद में विधुत आपुर्ति को सुचारू रूप से जारी रखने का प्रयास जारी है जिसके लिए सभी उप जिलाधकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है की और विद्युत फाल्ट को ठीक भी कराया जा रहा हैं, पुलिस अधीक्षक भी साथ मे भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं 24 घण्टे कंट्रोल रूम चल रहा है कुछ शरारती तत्व कहीं-कहीं तार पर तार फेंक कर बिजली सप्लाई बाधित कर रहे हैं उसे ठीक कराया जा रहा हैं, 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी स्थित नियंत्रण में है। एनटीपीसी के इंजीनियरो का भी सहयोग ले रहे हैं और साथ में नगर निकायों में तैनात बिजली कर्मी व ठेकेदार तथा प्राइवेट कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है। सभी उप केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही बुनकर पार्क की योजना के तहत जनपद को बुनकर हब बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवाओं को लेकर टाण्डा में बने 200 शैय्या के एम सी एच विंग जो बन्द था उसे चालू करा दिया गया है और वहां पर डॉक्टरों की तैनाती भी की जा चुकी है निरीक्षण में कुछ इंस्टूमेंट की कमी पाई गई जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री कांत शर्मा के साथ देखा गया और उसे पूरा कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। जिलाधिकारी ने किसान बीमा योजना व किसानों की आय दुगनी करने के मामले में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उनके साथ इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन व मुख्य चिकित्साधिकारी तथा उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा मौजूद रहें।