इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकारिता का क्षेत्र एक तपस्या है, इसकी पवित्रता बनाए रखने का उत्तरदायित्व हम सभी को निभाना पड़ेगा।
सुलतानपुर। सामाजिक सद्भाव के लिए समर्पित संगठन पत्रकार एकता संघ ने महान पत्रकार क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता एड ने महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का स्मरण करते हुए कहा कि वे सदैव शोषण,अत्याचार, पुलिस और अंग्रेजी सत्ता की प्रताड़ना का प्रतिरोध, धार्मिक पाखंडों और अंधविश्वासों, विषमताओं,जाति प्रथा के अभिशाप, भूख, बेकारी, बेगारी, अशिक्षा सभी के खिलाफ अपनी बेबाक कलम चलाई थी। उनकी कथनी और करनी एक थी। विद्यार्थी जी सांप्रदायिकता के विरुद्ध थे। शहीद-ए-आजम भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव की अंग्रेजों द्वारा अमानवीय फाँसी के दो दिन बाद कानपुर में भड़की साम्प्रदायिक दंगों की ज्वाला को शांत करने के लिए क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी सड़कों पर निकल पड़े थे। उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचायी थी परन्तु दुर्भाग्य से दंगाइयों द्वारा 25 मार्च 1931 को उनकी बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। जीवन पर्यन्त साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जीने वाले मसीहा को कट्टरपंथियों के हाथों बलिदान होना पड़ा। अपने आदर्शों पर अडिग निष्ठा रखने की इनसे बड़ी मिसाल कहीं नहीं मिलेगी। हम सभी को महान पत्रकार बलिदानी गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्शों को अपनाते हुए पत्रकारिता को समाज सेवा का जरिया बनाना चाहिए। सामाजिक निर्माण में पत्रकारिता का क्षेत्र एक तपस्या है ना कि आर्थिक कमाई का जरिया, इसकी पवित्रता बनाए रखने का उत्तरदायित्व हमें ही निभाना पड़ेगा। महान क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्शों और सिद्धांतों को आज के मीडिया कर्मियों को पूरी सिद्दत से अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन उर्फ बचन्नू भाई, जिला अध्यक्ष बाल गोविंद मौर्य सहित डा राम सुमिरन, सफीक खान, कलीम खान, प्रदीप पांडे, भोला मिश्रा, आशीष तिवारी ,अखिलेश कुमार तिवारी, सुरेश कुमार मौर्य, राजन गुप्ता, रामकरन साहू , राजदेव यादव , राहुल दूबे , मो जुबेर, हरी राम मौर्य, शिव प्रसाद मौर्य, विनय सेन ,मो इस्माइल ,अभिषेक विश्वकर्मा, जुनैद राईन, दीपक मौर्य, कमलनयन अग्रहरी, देवतादीन निषाद एडवोकेट, अरविंद चौरसिया, मो काशिफ ,मेराज अहमद ,सुशील कनौजिया ,मो जमील, हरिकेश यादव ,शाह फैसल ,विमलेश कुमार, शिव प्रकाश जायसवाल, मो अरशद ,अंकित मिश्रा,योगेश जायसवाल, आलोक सागर आदि ने भी पूज्य विद्यार्थी जी को याद कर उनके सामाजिक एकता और भाईचारे के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।