इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
तारुन, अयोध्या: तारुन ब्लाक के सहकारी संघ संचालक मण्डल सदस्यों का नामांकन शनिवार हैदरगंज समिति पर निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार बर्मा व सचिव संजय उपाध्याय की देखरेख में संपन्न हुआ।नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा को छोड़ अन्य किसी दल तथा निर्दल प्रत्त्याशी ने अपनी दावेदारी नही पेश की जिससे नामांकन करने वाले भाजपा समर्थित
संचालक मंडल सदस्यो का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
नामांकन करने वाले तारुन समिति से राम मोहन भारती, जयसिंहमऊ से अखण्ड प्रताप सिंह,परसांवा महोला से राजाराम वर्मा,नेतवारी चतुरपुर से दुर्गा प्रसाद मिश्रा , गौरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह , यादवपुर से हर्ष बर्धन सिंह हैदरगंज से घनश्याम बहादुर सिंह, जजवारा से सन्तराम ,गरौली से अरविंद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया,एकल नामांकन के चलते सभी का निविरोध होना तय है,जबकि पलिया मलावन एवं बेनी गददौपुर से कोई नामांकन नही हुआ,यह दोनों सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी। इस मौके पर भाजपा तारुन मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, हैदरगंज महेंद्र मिश्रा,भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवम सिंह,ब्रह्मादीन तूफानी, नलिनेश प्रताप सिंह,शिवपूजन पाण्डेय, शिवपूजन यादव,जगराम बर्मा,दयाराम मौर्या, हरीराम सिंह,रामजी मिश्रा,मुकेश कुमार ,मो0 मोबीन मौजूद रहे।विपक्षी दल से किसी का नामांकन न होने से सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।