इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
दोस्तपुर,सुलतानपुर: ग्रामीण आंचल की गरीब महिलाओं व उनके समूओं को गरीबी के दुष्चक्र से निकालने का कार्य कर रही माइको फाईनेश भारत की पहली कंपनी है, महाजनी कर्ज से निजात दिलाने के लिए हर गरीब के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पचास हजार से दो लाख रुपए तक का ऋण आसान ब्याज पर दिया जाता है,आरवीआई से संबध माईको कंपनी कैशपार भारत में 6800913 गांवो में बीस वर्षों की अपनी सेवा काल में पहुंच बना चुकी है यह बातें रविवार को दोस्तपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित सदस्या(सेंटर लीडर) की बैठक में ए आर ओ आशीष कश्यप ने कहा है कार्यक्रम में, बीएम रजनी मिश्रा, बीएम ममता, शिव शंकर पांडे, सुजीत कुमार सुजीत कुमार कृष्णा व गोपाल व मुख्य अतिथि एडीओ एग्री कल्चर दोस्तपुर मौजूद रहे