इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
दोस्तपुर, सुलतानपुर: अंदर घुसे चोरों ने कमरो में सो रहे परिजनों के कमरों में बाहर से लगाई कुंडी,बेखौफ होकर घटना को दिया अंजाम, दोनों घरो से लाखों के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ,एक घर में खटपट की आवाज पर नींद से जागे परिजन,भनक लगते ही फरार हुए चोर,सुबह घर से दूर खेत मे पड़े मिले बॉक्स,चोरी की घटना का CCTVफुटेज आया सामने,संदिग्धों की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद,जाँच में जुटी पुलिस,थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से सहमे क्षेत्रवासी।
थाना क्षेत्र में हो बनी अलहदादपुर, दुल्हापुर इनवर्टर बैटरी दो बार, मदनपुर खुर्द प्राइमरी पाठशाला, चोरी से जनता परेशान है और चोर चोरी करके आसानी से गाढ़ी कमाई को लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं आखिर इस पर कब लगाम लगेगा।