इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: भारतीय जनता पार्टी को सहकारिता चुनाव में जनपद में भारी सफलता मिली है।सहकारिता चुनाव में भाजपा पहली बार जनपद में कूदी है।जिसमें उसे भारी सफलता मिली।भाजपा ने सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा नेता राजेश सिंह बबलू और प्रभारी के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र को प्रभार दिया था।
बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुए क्रय विक्रय समिति अकबरपुर के सभापति पद पर डाक्टर योगेंद्र मिश्र,और टांडा की क्रय विक्रय समिति के सभापति पद पर अरविंद वर्मा,अकबरपुर के उप सभापति पद पर भाजपा नेवादा मण्डल अध्यक्ष राजा राम मौर्य चुनाव अधिकारी/सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
सहकारी समितियों की चुनाव के जिला प्रभारी मनोज मिश्र ने कहा कि भाजपा जनपद में पहली बार सहकारी समितियों और संघों की चुनाव में उतरी है।कहा कि जनपद की 91 सहकारी समितियों में 68 और 10 सहकारी संघों में से 9 संघों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतकर जनपद को भगवामय कर दिया है।
सहकारी समितियों और संघों के चुनाव में भारी सफलता और क्रय विक्रय सभापति और उप सभापति को निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस भारी सफलता के लिए सहकारी समितियों की चुनाव के संयोजक और प्रभारी भी बधाई के पात्र हैं जिनके नेतृत्व और देख रेख में चुनाव लडा गया।कहा कि इस चुनाव की सफलता ने प्रमाणित कर दिया है। आगामी लोक सभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को जीत मिलना अभी से तय हो गया है।
भाजपा जिला कार्यालय पर सभापति और उप सभापति को निर्वाचित होने पर माला और बुके भेंट कर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री विनय पाण्डेय, डाक्टर ओ पी त्रिपाठी,डाक्टर शिव पूजन वर्मा,क्रय विक्रय डायरेक्टर सुरेंद्र पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,कृष्ण भगवान मिश्र,सदा राम वर्मा,विवेक वर्मा,सरिता वर्मा,सावित्री जायसवाल,ममता सिंह,सर्वेंद्र कुमार,पूर्व मीडिया प्रभारी अमर नाथ सिंह सहित सभी समितियों के संचालक शामिल रहे।