इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 13.052023 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविड- 19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 13.042023 को मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में माननीय विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी० एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन बाद नियत कर निस्तारित करवाने हेतु जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न विभागों के राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सावधानी पूर्वक बैठक का आयोजन किया गया। माननीय विशेष न्यायाधीश, एस०सी०/ एस०टी० एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वादो / प्रकरणों को नियत कर निस्तारित कराये एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
इसके अतिरिक्त श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.05.2023 के वृहद प्रचार प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिला जज / सचिव महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित पराविधिक स्वयं सेवकों को जनपद में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एवं आमजन एवं योग्य व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।