इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय के लोरपुर ताजन में स्थित तक्षशिला अकादेमी में आयोजित नेशनल ड्रामा ऑफ स्कूल दिल्ली के कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। दो दिवसीय नाट्य कला के आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। नाटक का मंचन कर रहे कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार ही नहीं हुए।
बहुजन समाज पार्टी सांसद रितेश पाण्डेय की पहल पर जनपद में पहली बार दिल्ली से आए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकारों के नाट्य कार्यक्रमों को देखने के लिए दूसरे दिन भी कार्यक्रम में अपार भीड़ देखने को मिली। रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर पर सांसद रितेश पांडेय की पहल पर आयोजित मालीपुर रोड पर स्थित तक्षशिला अकादमी में दो दिवसीय कार्यक्रम के आखरी दिन कलाकारों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। पहले दिन के मंचन में “ताज महल का टेंडर” नामक नाटक ने जहां लोगों का दिल जीत लिया तो वही आज दूसरे दिन “माई री मैं का से कहूं नामक नाटक ने लोगों को आखिरी तक बैठे रहने पर विवश कर दिया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गय नाटक की हर कोई प्रसंसा करता दिखा। “माई री मैं का से कहूं” नामक नाटक आज के समाज पर बनाया गया एक फैमिली ड्रामा है जो यह दर्शाता है कि आज हमारा समाज कहां से कहां जा रहा है। ‘माई री मैं का से कहूँ’ यह नाटक मानो तेज गर्मी मे शीत लहर सा प्रतीत हुआ। बेहतरीन अनुभव और प्रस्तुति करने के लिए लेखक, निर्देशक, कलाकार, गायक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकारों व दर्शकों का आयोजकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।