इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का अभ्यास वर्ग अम्बेडकरनगर जिले में संपन्न हुआ वर्ग में कई जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे अम्बेडकरनगर जिला संयोजक रहे आकाश पाण्डेय को अब अयोध्या विभाग संयोजक बनाया गया, आकाश पाण्डेय चार बार जिला संयोजक, तीन बार नगर सह मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं
आकाश पाण्डेय जलालपुर तहसील के सेठाकला गांव के निवासी है आकाश बहुत ही कम उम्र में ही एबीवीपी व आरएसएस से जुड़े हुए है
आकाश पाण्डेय के विभाग संयोजक बनने पर कार्यकताओं ने बधाई दी
आकाश पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह संगठन में मेरे ऊपर अपना विश्वास करके मुझको विभाग संयोजक बनाया है उस विश्वास को और संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।