इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
जलालपुर, अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आने लगी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान जनसंपर्क से समर्थन के तहत कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकताओं ने घर घर दस्तक देते हुए किसानों और लोगों को पत्रक वितरित किया। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने आमजन को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया।
इस दौरान केंद्र सरकार को समर्थन देने का आग्रह करते हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल करवाया गया. इस अवसर पर कि. मो. जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,नगर मंत्री रोशन सोनकर,कि.मो. नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य,अनु.मो.नगर अध्यक्ष संजय सोनकर आदि मौजूद रहे। संजीव मिश्र ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर लागू किया है, जिसका लाभ सीधे रूप में जनता को मिल रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता फिर से नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी । राम किशोर राजभर ने बताया कि भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं।