इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अविनाश सिंह द्वारा संचारी एवम दस्तक अभियान का उद्घाटन कलेक्ट्रेट परिसर से शपथ दिलाकर और रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्यचिकित्साअधिकारी डा श्रीकान्तशर्मा,अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा रामानंद,उप मुख्य चिकित्साअधिकारी डा संजय वर्मा, जिला सूचना अधिकारी, केंद्र अधीक्षक सी एच सी अकबरपुर डा अशोक, जिला मलेरिया अधिकारी डा नव निधि मिश्रा, एस एम ओ,डब्लू एच ओ डा आशू, डी एम सी यूनीसेफ आरती एवम्एच ई ओ,बी सी पी एम ,बी पी एम सी एच सी अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियो, ए एन एम,आशा बहुओं,आँगन बाड़ी कार्यकत्रीयों को शपथ दिलाते हुए हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। संचारी अभियान जिले मे 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 17जुलाई से 31जुलाई तक जिले मे मच्छर जनित और संचारी रोगों से बचने के लिए एवम् जनमानस को जागरूक करने के लिए चलाया जायेगा।