इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। गिरीश चंद यादव मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकरनगर )द्वारा जनपद अंबेडकरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम बेलापरसा मे पहुंच कर वहां निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही साथ हरिशंकरी का वृक्ष भी रोपित किया गया। इस दौरान मौके पर माननीय एमएलसी हरिओम पांडे, माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, माननीय अध्यक्ष नगर पंचायत किछौछा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बसखारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री जी अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्ती मसडा मोहनपुर में श्री राम सांभार के घर सहभोज में सम्मिलित हुए । खराब मौसम को देखते हुए ग्राम चौपाल का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।