इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आज ग्राम सस्पना, खानजहांपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी के महत्वाकांक्षी परियोजना अंबेडकरनगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हेतु लगभग 500 एकड़ भूमि जिसमें राज्य सरकार की भूमि भी शामिल है। यह स्थान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 7 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है। अंबेडकरनगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय द्वारा औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा। इस प्राधिकरण की स्थापना से जनपद, राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को यहां आकर औद्योगिक इकाई लगाने में काफी आसानी होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जनपद का चौमुखी विकास होगा।
इसी क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत हस्ताक्षरित MOU के तहत अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड द्वारा साईलों के निर्माण हेतु 5/ 6 एकड़ जमीन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर अंतर्गत ग्राम वेवाना में उपलब्ध फर्म हेतु भूमि का भी निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी टांडा द्वारा अवगत कराया गया कि अडानी ग्रुप के सीमेंट फैक्ट्री हेतु भूमि की तलाश जारी है यदि कोई किसान अपनी भूमि बेचना चाहता है वह तहसील में आकर संपर्क कर सकता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबर पुर तथा राजस्व टीम को निर्देश दिया गया कि भूमि का चिन्हांकन कर यथाशीघ्र कार्यवाही किया जाए। निश्छल के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल तथा तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव मौके पर उपस्थित रहे।