इस न्यूज को सुनें
|
महेश चन्द्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जमुनीपुर की एक राइसमिल पर शुक्रवार देर रात छापा मारकर तहसीलदार अकरबपुर ने कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 147 बोरी कोटे का चावल बरामद किया है। जांच में पता चला कि चावल गौसपुर के कोटे का है।डीएम अविनाश सिंह को कालाबाजारी के लिए राइसमिल परिसर में राशन ले जाए जाने की सूचना शुक्रवार रात किसी ने फोन पर दी थी। डीएम ने तहसीलदार अकबरपुर की टीम को तत्काल मौके भेजा। रात करीब साढ़े 10 बजे करीब तहसीलदार जेपी यादव ने पुलिस के साथ जमुनीपुर बाजार स्थित शिवम चावल उद्योग परिसर में छापा मारा।मिल में एक ट्राॅली में बोरियां लदी मिलीं। छानबीन में पता चला कि बोरियों में चावल भरा है। सभी बोरियों पर सरकारी मुहर लगी है। ट्राली पर चालक से भरी 147 बोरियां बरामद हुईं। मौके पर पहुंच कोटेदार अजय वर्मा ने बरामद राशन को अपना बताया। कहा कि राशन को तौल कराने के लिए धर्मकांटा पर ले जाया जा रहा था। ट्राॅली पंचर हो जाने के चलते उसे शिवम चावल उद्योग जमुनीपुर के परिसर में खड़ा कर दिया गया। कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने बरामद चावल को जमुनीपुर के कोटेदार के सुपुर्द किया है।