इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। बीएसए ने शनिवार को परिषदीय विद्यालय रामपुर सकरवारी प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेवाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। बेवाना में व्यवस्थाएं ठीक न मिलने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामपुर सकरवारी में 119 बच्चों में लगभग आधे ही उपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। विद्यालय 19 पैरामीटर से संतृप्त मिला। निपुण लक्ष्य की गतिविधियां संचालित थीं। बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय बेवाना पहुंचे तो नया भवन होने के बाद भी बच्चों को पुराने कक्ष में बैठाया गया था। परिसर में गंदगी का अंबार लगा मिला। पुस्तकें मिलने के बाद भी बच्चों में उनका वितरण नहीं हुआ।पुस्तकों को एक कमरे में बंद करके रखा गया था। 148 बच्चों में से 3877 ही मौजूद मिले। अध्यापकों द्वारा पठन पाठन में कोई रुचि न लेना पाया गया। एक कक्ष में कुछ दवाएं मिलीं। बीएसए के पूछने पर बताया गया कि उसमें एक पशु चिकित्सक बैठते हैं। दवाएं उनकी हैं। इस पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।