इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत एक युवक की हत्या से सम्बन्धित घटना का थाना अलीगंज पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा घटना के 12 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि दिनांक 20 जनवरी को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला काजीपुरा में एक युवक की चाकू से गोदकर गम्भीर रुप से घायल होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर समय करीब शुबह 6 बजे सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी जमशेद पुत्र शमशाद अली द्वारा वादी के भाई नूर आलम पुत्र शमशाद अली उम्र करीब 28 वर्ष की घर के पास में चाकू से गोदकर एक नामजद तथा एक अज्ञात अभियुक्त पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट व सर्विलांस तथा थाना स्थानीय पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्राप्त भौतिक साक्ष्यों तथा सर्विलांस टीम की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्तों को मुखविर की सूचना पर मो0 सुल्तान पुत्र मो० नसीम उम्र करीब 18 वर्ष व मो0 अरमान पुत्र मो० नसीम उम्र करीब 22 वर्ष व मो0 नसीम पुत्र मो० खालीद उम्र करीब 58 वर्ष निवासीगण सकरावल पश्चिम मौलवी का पुरवा, थाना को० टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर को रुस्तमपुर हाइवे से गिरफ्तार कर निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।