इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डाँ० कौस्तुभ द्वारा दिनांक 22.01.2024 को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.01.2024 को रात्रि में समय करीब 22.45 बजे संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान झारखण्ड बाबा मंदिर चौराहे के पास से एक संदिग्ध मोटर साइकिल चालक व्यक्ति को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पड़के गये व्यक्ति में अपना नाम अकमल पुत्र ऐनुल निवासी ग्राम रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया । पकड़े गये व्यक्ति अकमल पुत्र ऐनुल उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त अकमल पुत्र ऐनुल निवासी ग्राम रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया तथा पकडी गयी मोटरसाइकिल UP 44 BL 6243 को धारा 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया।