इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 16 फरवरी 2024। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की समीक्षा बैठक लोहिया भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।
इसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा विस्तार पूर्वक निर्वाचन से पूर्व, निर्वाचन के दौरान व निर्वाचन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन किस प्रकार किया जाए को अवगत कराया गया। साथ ही साथ EMF व AMF के तहत बूथों पर दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया गया जिससे चुनाव के दौरान मतदाताओं व निर्वाचन अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधाना हो । इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है जिसे उन्हें अपने निरीक्षण के दौरान भरना है।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का अध्ययन गंभीरता पूर्वक कर ले जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में किसी प्रकार की कठिनाइ उत्पन्न न हो , वर्तमान में EVM का प्रदर्शन जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक दयाशंकर पाठक, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।