इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रोजगार मेले में 220 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और उसमें से 153 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
महेश चंद्र गुप्ता
कटेहरी,अंबेडकर नगर। विकास खण्ड कटेहरी में कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्र्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, मुख्य अथिति के रूप में श्री प्रमोद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी और कौशल विकास मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं बुके देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ जिला कौशल प्रबंधक, कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया। जिला कौशल प्रबंधक, कौशल विकास मिशन द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को यह अवगत कराया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकाँक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उददेश्य पुरुषों के लिए 15 से 35 आयुवर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयुवर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना तथा आर्थिक दृष्टि से स्वालम्बी बनाकर कुशल श्रमशक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित वेरोजगार युवको को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी के तात्कम में आज अम्बेडकर नगर के परिर विकास खण्ड कटेहरी में इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया है। जिसमें 220 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किये और उसमें से 153 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। जिला कौशल प्रबंधक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि जनपद में इसी प्रकार से हर एक विकास खण्डों में रोजगार मेला प्रस्तावित है। और उस रोजगार मेले में जो प्रशिक्षित लाभार्थी है वो अधिक से अधिक प्रतिभाग करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यकम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, इसके उपरान्त जिला कार्यकम प्रबंधक द्वारा कार्यकम का समापन किया गया।
(भूपेन्द्र कुमार पाल) जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, अम्बेडकर नगर।