इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 10 मार्च, 2024। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में प्रातः 10:00 बजे से जिला स्तरीय सीनियर पुरूष वर्ग में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं। 55 किग्रा0 भार वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, विष्णु ने द्वितीय एवं देवा ने तीसरा स्थान, 61 किग्रा० भार वर्ग में लविश ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय एवं अखिलेश शर्मा ने तीसरा स्थान, 67 किग्रा० भार वर्ग में आर्यन ने प्रथम, सूरज कुमार ने द्वितीय, शिवम सैनी ने तीसरा स्थान, 73 किग्रा० भार वर्ग में सूरज ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय व कुलदीप ने तीसरा स्थान, 81 किग्रा0 भार वर्ग में प्रांजल ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय तथा हरिओम ने तीसरा स्थान, 102 किग्रा0 भार वर्ग में अतुल ने प्रथम, किशन ने द्वितीय व मो० जैद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन सत्यम सिंह, भारोत्तोलन प्रशिक्षक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मो० वारिश, रक्षाराम, सत्यम सिंह आदि लोग थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, स्वाती, अंशिका, शिवांगी व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में दिनांक 13 मार्च, 2024 को हॉकी महिला एवं हैण्डबाल पुरूष वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद के इच्छुक खिलाड़ी अथवा टीमें उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकती हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
(शीला भट्टाचार्या) क्रीडाधिकारी अम्बेडकरनगर।