इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 11 मार्च , 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो तथा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पंच स्थानीय चुनाव कार्यालय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, सूचना विभाग, संयुक्त कार्यालय, स्थानीय निकाय, अनुभाग कार्यालय, चकबंदी कार्यलय, नजारत कार्यालय तथा आपदा कार्यालय का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय की साफ सफाई, फाइलों की रख रखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय अध्यक्ष को निर्देशित किया कि कार्यालय की नियमित साफ सफाई कराए।
साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त अधिकारी/ कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित रहे तथा अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन करे।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।