इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिले में एक बार फिर एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही की है। जिला विकास अधिकारी के नाजिर 10 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए एंटी करप्शन की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई।
मामला यह था कि निलंबित सेक्रेटरी का निलंबन हाईकोर्ट के आदेश पर समाप्त हुआ था, उसी पद पर ज्वाइन कराने के लिए 10 हजार की घूस मांगी गई थी। एंटी करप्शन की टीम ने नाजिर वीरेंद्र चौहान को महात्मा ज्योतिबा फुले जिला अस्पताल गेट के सामने से एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा,,एंटी करप्शन टीम ने नाजिर को लेकर अकबरपुर कोतवाली लेकर पहुँची, जहां लिखा पढ़ी की गई।