इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। बसपा सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा व सुरेश कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अकबरपुर को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने एवं विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इनका पार्टी से निष्कासन किया गया।
23 मार्च को बहुजन समाज पार्टी अम्बेडकरनगर जिला यूनिट द्वारा राम शिरोमणि वर्मा, सांसद श्रावस्ती, सुरेश कुमार वर्मा, पूर्व चेयर मैन प्रत्याशी अकबरपुर को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गयी रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद आज इनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। जबकि इनको पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया, जिसकी वजह पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
यह जानकारी अंबेडकर नगर के बसपा जिला अध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने दी हैं।