इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 24 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर में सकुशल/ पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान प्रतिशत संकलन एप (एमपीएस एप)के सम्बंध में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत संकलन एप के बारे में विस्तार पूर्वक सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया कि इस एप के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदान के दौरान प्रति 2 घंटे पर इस ऐप से मतदान प्रतिशत भेजना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया गया कि इस ऐप के बारे में पीठासीन अधिकारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया जाए, जिससे मतदान के दिन समय-समय पर एप के माध्यम से मतदान प्रतिशत आयोग को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।