इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 24 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल चुनाव को संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरो की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रत्येक विधानसभा में 25 मास्टर ट्रेनर भेजे जा रहे हैं, जिसके माध्यम से संबंधित कार्मिकों को ईवीएम की जानकारी प्रदान कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान दिवस के लिए एक मैपिंग तैयार करें, जिससे ईवीएम की छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के लिए 5 से 10 मिनट के अंदर संबंधित मतदान केंद्रों पर ट्रेनरो को भेजा जा सके। जिससे कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न होने पाए।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।