इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 16 मई 2024। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों और जनमानस के बीच डेंगू और मच्छर जीनत बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 16 मई 2024 डेंगू दिवस पर “कनेक्ट विद कम्यूनिटी, कंट्रोल डेंगू का कंसेप्ट मनाया गया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डा० नव निधि मिश्रा और उनके कार्यालय की टीम ने “ज्योतिबा फूले राजकीय बालिका इण्टर कालेज कुर्की बाजार अकबरपुर में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में विद्यालय की शिक्षिकाओं और बच्चों के साथ कनेक्ट विद कम्यूनिटी कंसेप्ट को लेकर बच्चों से प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी प्रतियोगिता, स्लोगन और डेंगू पर परिचर्चा का आयोजन किया। बच्चों ने पहले सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर विद्यालय की उत्सव परम्परा का निर्वहन किया, उसके पश्चात बच्चों के साथ जिला मलेरिया अधिकारी, श्री महेन्द्र पाण्डेय एस०एल०टी० और श्री अनिल यादव मलेरिया निरीक्षक ने बच्चों के साथ परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी आयोजित की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका डा० प्रियंका तिवारी ने किया। सहायक अध्यापिका एवं प्रभारी संचारी रोग, श्रीमति छाया देवी ने डेंगू विषय पर बच्चों के आयोजन का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के स्टाफ और सहायक अध्यापिका श्रीमति माया देवी, सरिता, सविता ज्योत्सना, कंचन सिंह, सुषमा वर्मा, विपिन चंद्र मिश्रा, शिवम शुक्ला और रामजगत की उपस्थिति और सहयोग प्रसनीय था। कार्यक्रम के अंत में प्रचार्या श्रीमति सुमित्रा देवी ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर सबका धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
जिला मलेरिया कार्यालय की टीम ने डेंगू दिवस पर टांडा में भी छज्जापुर वार्ड में माइकिंग, द्वारा प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता, नालियों में लार्वीसाइडल का छिड़काव, सोन विनष्टीकरण और जनमानस के साथ सम्पर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राज कुमार ने उक्त अवसर पर रामनगर, जहाँगीरगंज CHC एवं जिला मलेरिया कार्यालय पर अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान डेंगू दिवस की गतिविधियों की समीक्षा की।