इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क आलापुर
संवाददाता – प्रिन्स शर्मा
अम्बेडकरनगर — थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के चांडीपुर घाट पर सरयू नदी में स्नान करने गए दो किशोर और दो युवती डूब गए। एक किशोर किसी तरह बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे तीन लोगों की तलाश कर रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव तथा एसडीएम आलापुर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।बताया जाता है कि थाना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरवापीताम्बरपुर गांव निवासी रुचि मिश्रा पुत्री शैलेन्द्र उम्र लगभग 19 साल विनायक दूबे उर्फ धोनी पुत्र रामगोपाल उम्र लगभग 12 साल अपनी मां रीना व रेशमा पुत्री धीरेंद्र उम्र 18 साल अन्य परिजनों के साथ गुरुवार को दोपहर में सरयू नदी में स्नान करने गए थे। जहां पर स्नान करने के दौरान सभी मुख्य धारा में स्नान करने चले गए। जहां पर पानी के तेज बहाव में रुचि,रेशमा,विनायक तथा सचिन गहरे पानी में डूबने लगे।डूब रहा सचिन किसी तरह बचकर नदी से बाहर निकल गया किंतु रुचि रेशमा और विनायक गहरे पानी में समा गए। सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और डूबे तीनों लोगों की तलाश शुरू करायी। इसके बाद सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव तथा एसडीएम आलापुर सदानंद सरोज मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने बताया कि मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवती एवं किशोर की तलाश जारी है।एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।