इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 25 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के क्रम में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज हेतु जनपद अंबेडकर नगर में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण द्वारा निर्धारित पूर्वाभ्यास सिंचाई विभाग,पीएसी/पुलिस से प्रेक्षकों की उपस्थिति में बाढ़ आपदा पर मॉक एक्सरसाइज राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार तथा आपदा परिदृश्य (Disaster Scenario/Situation) के अनुरूप समस्त कार्यवाहियां की गई।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों से निकासी अभ्यास, राहत एवं रसद पहुंचाने सम्बंधी गतिविधि, हताहत हुए लोगों की निकासी सम्बंधी गतिविधि इत्यादि में निहित प्रावधानों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं (इंसीडेंट कमांड पोस्ट,स्टेजिंग एरिया, राहत शिविर इत्यादि) प्रदर्शित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने व सावधानी बरतने का प्रशिक्षण दिया गया। बाढ़ के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम समय में दूर करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक रिहर्सल भी किया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।टांडा प्रतिनिधि के अनुसार नदी का जलस्तर खतरे निशान से नीचे प्रवाह हो रही है इस प्रकार जनपद में बाढ़ की स्थिति नहीं है। बाढ़ से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देश पर बाढ़ से निपटने के साथ साथ प्रभावित क्षेत्रों में कम जन धन की हानि हो इसकी तैयारी में जुट गई। टांडा तहसील में घाघरा नदी से आधा दर्जन गांव प्रभावित होते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन टांडा के महादेवा घाट पर सरयू नदी के तट पर किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता उपजिलाधिकारी न्यायिक डॉo शशि शेखर क्षेत्राधिकार शुभम कुमार तहसीलदार शिव नरेश सिंह फायर सर्विस अफसर जेपी सिंह चिकित्सा अधिकारी टीम आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान आपदा सहायक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौके पर उपस्थित रहेl
उक्त मॉक एक्सरसाइज सम्पन्न कराये जाने हेतु उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप General Instructions: Conduct of State Level Mock Exercise गाइडलाइन, के अनुसार जनपद में मॉक एक्सरसाइज कराये जाने हेतु महादेवा घाट, टाण्डा का चयन किया गया।
इस दौरान पुलिस विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा मोंक एक्सरसाइज स्थल पर, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवत्त्था सहित संचार उपकरणो की व्यवस्था सहित अपने कैम्प में राहत एवं बचाव में सहयोग किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक एक्सरसाइज स्थलों के लिए एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर/नर्स व सम्बन्धी समस्त दवायें, स्ट्रैचर, बैड, आवश्यक कर्मचारियों के साथ अपने कैम्प में उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का प्रर्दशन किया गया। मॉक एक्साइज स्थल पर पेय जल की आपूर्ति हेतु टैंकरों, क्लोरीन की गोली, मोबाइल टायलेट, अस्थायी शेल्टर के निर्माण, मलबा निस्तारण हेतु ट्रक व जेसीबी, मृत शवों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था, जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिये पोर्टेबल हाईपरेशर पम्प व जनरेटर सेट की व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रो में हैड पम्पों का उच्चीकरण / मरम्मतीरण की व्यवस्था भी मॉक ड्रिल में शामिल किया गया। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा मॉक एक्सरसाइज स्थल के लिए मलबा निस्तारण की व्यवस्था, बाढ़ की दृष्टि से अति संवेदनशील, सडक मार्ग का चौडीकरण एवं उच्चीकरण एवं मरम्मतीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतू एक्सरसाइ कीजिए की गई, ताकि विभिन्न विभागों के आवगमन तथा खोज एवं बचाव के कार्य सुगमता से पूर्ण किये जा सकें। सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत वितरण खण्ड) संवेदनशील क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था तथा शीघ्र सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त तारों, ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य कराना सुनिश्चित कराये जाने हेतु मॉक ड्रिल किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी, अम्बेडकरनगर, मॉक एक्सरसाइज स्थल पर बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के परिवारों के लिये खाद्य सामग्री का वितरण की व्यवस्था एवं स्टॉफ के साथ कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक, द्वारा मॉक एक्सरसाइज के समीप के क्षेत्रों में बाढ के दृष्टि से संवेदनशील विद्यालयों को चिन्हित कर उनके संचालन हेतु वैकल्पिक स्थलों का चयन, मिड डे मिल की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था व सभी विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर क्रियान्वित कराने तथा मौक एक्सरसाइज में जागरूकता हेतु नजदीकी विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, खण्ड शिक्षा अधिकारी को मॉक एक्सरसाइज में प्रतिभाग कराया गया। जिला परियोजना अधिकारी, अम्बेडकरनगर द्वारा मॉक एक्सरसाइज
की तैयारी के दृष्टि से संचालित संवेदनशील आंगनवाडी केन्द्र को चिन्हित कर उनके संचालन हेतु वैकल्पिक स्थनो का चयन, पोषण की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई तथा टीम गठित कर मॉक एक्सरसाइज के दौरान बाढ़ से प्रभावित गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चो के लिये पोषण की व्यवस्था, तथा स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था मॉक ड्रिल के दौरान सूनिश्चित कराया गया।
अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड, टाण्डा द्वारा मॉक एक्सरसाइज स्थलों पर जल स्तर, जर्जर तटबंधो की मरम्मत, तटबंधो की निगरानी एवं तटबंधों की सुरक्षा आवश्यक संसाधनो का व्यवस्था (सैंड बैग/पत्थर / बोल्डर्स जे०सी०बी० मशीन) व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया गया। जिला कृषि अधिकारी, अम्बेडकरनगर बाढ़ आपदा के लिये संवेदनशील ग्रामों के सापेक्ष बाढ़ अवरोधी फसलों को प्रोत्साहन एवं टीम गठित कर बाढ़ से प्रभावित फसल का सर्वे कर प्रधानमंत्री फसल बीमा के अन्तर्गत कृषकों को लाभ दिलानें की कार्यवाही हेतू अपने टीम के साथ मार्क ड्रिल में प्रतिभाग किया गया एव जन सामान्य से बाढ एवं आकाशीय बिजली के दौरान क्या करे, क्या न करें का प्रचार प्रसार करनें हेतू अपील की गई।
बाढ़ मॉक एक्सरसाइज स्थल पर अग्निकांड की घटनाओं का परिदृश्य बनाकर खोज एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया तथा अग्निशमन अधिकारियों को मॉक एक्सरसाइज के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में आवश्यक कार्यवाही हेतू मॉक ड्रिल कराया ।
मॉक ड्रिल के समय उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अम्बेडकरनगर बाढ़ चेतावनी प्राप्त होने पर प्रभावित/संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को निकालकर आश्रय स्थलों में ले जानें हेतु बसों/वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। स्टेजिंग एरिया में स्वयं उपस्थित रहकर मॉक एक्सरसाइज के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का प्रेक्षको से समन्वय बनाकर आवश्यक रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
जिला सूचना अधिकारी, अम्बेडकरनगर एक्सरसाइज स्थल पर स्थापित इंसीडेन्ट कमाण्ड पोस्ट पर संचार व्यवस्था कराई गई व पुलिस, पी०ए०सी०, इत्यादि को तकनीकि रूप से सहयोग प्रदान करेंगे तथा अपने विभाग के किसी अधिकारी को नामित करते हुए मॉक एक्सरसाइज के पूरे कार्यक्रम की मीडिया ब्रीफिंग, प्रेस विज्ञप्ति तथा पूरे मॉक अभ्यास का रिपोर्ट बनाकर सॉफ्ट व हार्डकॉपी में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर को प्रेषित किया गया।
जिला कमाण्डेंट होमगार्ड अम्बेडकरनगर, मॉक एक्सरसाइज स्थल पर प्रतिभाग एवं सहयोग के लिये शुधक वालियंटर्स/लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों को मॉक एक्सरसाइज में प्रतिभाग कराया गया तथा मॉक एक्सरसाइज पूर्व वालियंटर्स के द्वारा बाढ आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करे पर आवश्यक जानकारी प्रदान कराई गई जिससे आम जनमानस को भी जागरूक कर जनहाानि/पशुहानि को कम किये जा सकें। उपजिलाधिकारी, टाण्डा मॉक एक्सरसाइज स्थल पर मॉक एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए IRS (Incident Response System) के अनुरूप प्रत्येक अभ्यास स्थल के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगो को निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने राहत साम्रगी पहुंचाने, राहत शिविरो (Relief Camp). बाढ़ चौकी की त्थापना, चिकित्सीय सहायता (Medical Camp), इंसीडेन्ट कमांड पोस्ट (Incident Command Post). स्टेजिंग एरिया (Staging Area) इत्यादि जीवी की तैयारी सूनिश्चित कराई गई तथा नावों, नाविकों, गोताखोरो को खोज बचाव उपलब्ध सामग्री/संसाधनो के साथ मॉक एक्सरसाइज मे प्रतिभाग कराया गया।