इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी मिश्र के तेंदुआईखुर्द मे स्थित गौशाला पर जन्माष्टमी पर्व पर गौ माता का पूजन अर्चन उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज तहसीलदार अवधेश कुमार यादव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने विधि विधान के साथ किया। आपको बता दें कि शासन के निर्देशानुसार आलापुर प्रशासन विकासखंड जहांगीरगंज के तेंदूआई खुर्द में गौशाला पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने विधि विधान के साथ गौ माता का पूजा अर्चन किया। पुरोहित द्वारा गौशाला पर हवन – पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एसडीएम आलापुर सदानंद सरोज ,तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने गौ माता को तिलक चंदन,हल्दी लगाकर एवं फल खिलाकर आशीर्वाद लिया।इस मौके पर कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक अनीता कमल, पूर्व विधायक त्रिवेनी राम, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पांडेय, खंड विकास अधिकारी सतीश, एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह,अभिषेक पाण्डेय,अयोध्या मिश्रा दिनेश मिश्रा,पशु विभाग के कर्मचारी गुलाब सोनी, चंद्रप्रताप सिंह, ईश्वरदत्त चौबे, सुरेन्द्र प्रताप यादव चक्कू, सन्तोष यादव सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।