इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम बनकटा बुजुर्ग में सुबह दस बजे ससुराल आए युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी हत्या कर लिया मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन मुकदमें दर्ज थे मृतक का पत्नी से विवाद था। मृतक राहुल यादव पुत्र रामजनम यादव उम्र लगभग तीस वर्ष निवासी ग्राम देवारा जदीद राधे का पूरा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का निवासी था जिसकी शादी ग्राम बनकटा बुजुर्ग महेन्द्र यादव की पुत्री सुनीता यादव थाना राजेसुल्तानपुर के साथ लगभग पांच साल पहले हुई थी। सुबह सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव अपनी अभिरक्षा में लेकर शव को शव विच्छेदन परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मालूम हो गुरुवार सुबह 10 बजे पति-पत्नी के विवाद से घटना घटित हुई जबकि एक दिन पहले ही पत्नी अपने दो बच्चों तीन वर्षीय बेटी व एक वर्षीय पुत्र के साथ मायके आई हुई थी।पुलिस के मुताबिक युवक राहुल नें अवैध असलहे से घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर अपनी हत्या कर लिया। मृतक की जेब से पुलिस ने चार 315 बोर की जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा जिसमें दगी कारतूस मौजूद थी, दो मोबाइल फोन और एक पावर बैंक बरामद किया है। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह पहुंचकर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस को अभी कोई शिकायतपत्र नहीं मिला है।