इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के करौली लाठौरी गांव निवासी रामहित गुप्ता कलयुगी पुत्रों के अत्याचार का शिकार हो गए हैं।
90 वर्षीय अवस्था में रामहित गुप्ता को कलयुगी पुत्रों ने दर दर ठोकर खाने को मजबूर कर दिया हैं।
बाहर रह रहे सहजन गुप्ता और घर पर रह रहे राजेश गुप्ता उर्फ मनीष जायदाद के लिए अपने ही पिता रामहित गुप्ता घर से धक्का मार कर बाहर कर दया और खुद उनके पुत्र द्वारा जमीन जायदाद पर कब्जा कर लिया।
90 वर्षीय बुजुर्ग रामहित गुप्ता ने पदुमपुर बाजार में अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई से स्वयं का घर बनवा कर निवास करते थे लेकिन उनके पुत्रों द्वारा उसे घर में कब्जा कर लिया गया और उनका घर से बाहर निकाल दिया गया। रामहित गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारीक प्रार्थना पत्र दिया था परंतु कोई करवाई नहीं की गई।
अब सवाल यह है कि आखिर 90 वर्षीय बुजुर्ग को उसके द्वारा अर्जित की गई जमीन से उनकी ही पुत्रों द्वारा बेदखल क्यों किया जा रहा हैं। 90 वर्षीय बुजुर्ग को जहां एक तरफ सेवा करनी चाहिए वहीं जमीन जायदाद के लिए बुजुर्ग को कलयुगी लड़के आए दिन पीट रहे हैं। क्या इस बुजुर्ग को जिला प्रशासन न्याय दिला पएगा।