इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 30 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सैम-मैम तथा कम वजन वाले बच्चों के चिन्हांकन पर विशेष ध्यान देने तथा चिन्हित बच्चों का संदर्भन कर उन्हें आवश्यकता अनुसार एनआरसी में भर्ती कराने तथा उचित चिकित्सा एवं परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को आगामी 15 दिवस के अंदर सभी आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ( जिनके उपकरण खराब हो गए हैं) को सभी आवश्यक उपकरणों यथा वेइंग मशीन आदि का क्रय कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान अथवा मीटिंग आदि में ग्रामीणों को फैमिली प्लानिंग एवं दो बच्चों के जन्म में गैप के फायदे आदि के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के वजन की स्थिति में बाल विकास परियोजना अधिकारी बसखारी, टांडा व जहांगीरगंज को विशेष सुधार लाने के निर्देश दिए। जनपद में अवशेष बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी ने पोषाहार वितरण निरंतर समय पर करने, पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समय-समय पर टीएचआर प्लांट का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में और तेजी लाने तथा शीघ्र पूर्ण करने, अभियान चलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराने तथा प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन कर उन्हें मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, मुख्य सेविका, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।