इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष योजना “मिशन रोजगार’ के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सेवायोजन कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा दिनांक 13.12.2024 को पूर्वाइन 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला परिसर राजकीय आई०टी०आई० अकबरपुर, जिला- अम्बेडकर नगर में आयोजित होगा। उक्त रोजगार मेले में देश व प्रदेश के निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों इस जनपद के बेरोजगार पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। मेले में 18 से 40 वर्ष तक आयु के कक्षा 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण व अन्य उच्चता योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। प्रत्येक बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करना अनिवार्य होगा। पंजीयन उपरान्त ही मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी मार्ग व्यय/भत्ता देय नहीं होगा।
(श्रीमती प्रीती पाण्डेय) जिला सेवायोजन अधिकारी, अम्बेडकरनगर