इस न्यूज को सुनें
|
हरदोई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के निर्देश पर आज कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। अडानी की कम्पनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक का पैसा बिना ग्राहक की स्वीकृति के स्वीकृत के विरोध में हरदोई कांग्रेस कार्यालय से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने विरोध दर्ज करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ऑफिस तक विरोध मार्च निकालकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कुमार कुमार सिंह ने किया।
जिलाध्यक्ष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि जनता को गाढ़ी कमाई मोदी जी ने अडानी से दोस्ती निर्भान में लुटाई है। साइट के पैसे को जबरन बिना ग्राहक, व ब्याज की सहमति के अडानी की कम्पनियों में निवेश शुरू होने के विषय पर चर्चा करें मोदी सरकार। एलआईसी और पहल जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों के हमारे देश के गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी आय से बने हैं।
सिटी प्रेसिडेंट जमील अहमद अंसारी ने कहा कि मोदी जी ने अपने सबसे प्रिय पूंजीपति मित्र अडानी की कंपनी में एलआईसी के 40 करोड़ ग्राहक विश का 33 हजार करोड़ रुपये निवेश में नुकसान है। वहीं स्टेट बैंक व अन्य भारतीय शेयर का 80 हजार करोड़ रुपये अडानी समूह के ऋण देने में लुटा दिया गया।
जिला महासचिव शशि बाला वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार को बंधक बनाकर सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। पूंजी मित्र लेकर हिस्सेदार बनते हैं या डुबाते हैं।
इस अवसर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, ब्लॉक अध्यक्ष पिहानी अकील खान उपाध्यक्ष रूबी , ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी शैलेन्द्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कछौना सन्तराम वर्मा, बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, पीसीसी सदस्य सुनील शर्मा, जिला सचिव सत्यपाल वर्मा, शहर शिव कुमार राठौर, शहर सचिव सर्वेश कुशवाहा, जिला शिकायत पत्र शुक्ला, निजामपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष यूसुफ, कुरसेली न्याय पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर, महफूज, मोरध्वज, नवनीत कुमार, सर्वेश सिंह, मदनपाल, बृजे कुमार, अजयपाल, अलखराम, मुनेश्वर यादव, अनुज वर्मा , रतीराम, दिलीप कुमार कश्यप, विजयपाल, सूर्य चंद्र, सालिकराम, मो सारिक सिमौर, विदुरपाल, सतीश सिंह, जानकी प्रसाद आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।