इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अम्बेडकर नगर। बेवाना थाने से तालमेल रखने वाले पर नहीं हो रही कार्रवाई पूरा मामला अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र का है। जहाँ पीड़िता मुस्कान पुत्री हसनैन निवासी ग्राम बहलोलपुर ने बताया कि दिनांक 8 फरवरी को शाम समय लगभग 7 बजे पीड़िता मुस्कान के पिता हसनैन अपनी दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे। मुस्कान के पिता के पास दुकान के पैसे नगद 30,220 रुपए लिए हुए थे। गांव के ही रहने वाले जावेद तबरेज पुत्र संयुब तथा बसीर पुत्र अज्ञात, यह सभी लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मुस्कान के पिता से पैसे छीन कर ,गाली गलौज कर, मारने पीटने लगे। तभी पीड़िता की मां ने जब डायल 112 पर सूचित करने का प्रयास किया तो ये सभी लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। परिवार के लोग अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद करना चाहा तो विपक्षियों ने ज़बरदस्ती धक्का देकर अंदर जा घुसे और मारपीट करने लगे जिसमें पीड़िता मुस्कान को अंदरूनी चोटे भी आई है। कुछ समय बाद जब डायल 112 मौका ए वारदात पर पहुंची तो दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में जब पीड़िता ने थाने पर पुलिस कर्मियों से घटनाक्रम के बारे में बताया तो उन्होंने उल्टा पीड़िता और उसके परिवार को डांट कर भगा दिया गया।
सूत्रों की माने तो विपक्षियों की बेवाना थाने पर अच्छी तालमेल होने की वजह से पीड़िता की नहीं हो रही कोई सुनवाई। पीड़िता ने पुलिस कप्तान से मिलने का किया प्रयास लेकिन भाजपा के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र का कार्यक्रम और दौरा होने की वजह से पुलिस कप्तान से नहीं हुई मुलाकात। पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई हैं।