इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर संचालय संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में 88 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 42 बेडेड हाइब्रिड वार्ड भवन की इन्ट्रेन््स लॉबी का छज्जा अचानक गिरने से कार्यदायी संस्था पर गंभीर सवाल उठने लगा। सूचना पर शुक्रवार को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा दलबल के साथ निर्माणाधीन वार्ड भवन का निरीक्षण किया गया। उक्त घटना प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य के अधोमानक होने तथा कार्यदायी संस्था / ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य में गम्भीर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने का द्योतक है। उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी अकबरपुर के नेतृत्व में निम्नानुसार तीन सदस्यीय जाँच समिति गठित की गई है जिसमें पवन कुमार जायसवाल उपजिलाधिकारी अकबरपुर, सौरभ सिंह, अधिशाषी अभियमन्ता प्रान्तीय खंड पीडब्लूडी तथा अमित कुमार राय विभागाध्यक्ष (सिविल) राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर शामिल हैं। अधिकारीगण द्वारा टेक्निकल रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।