इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अयोध्या। वल्लीपुर गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित झाड़ियों के बीच में एक पेड़ से रस्सी के सहारे ग्रामीणों को एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका दिखाई पड़ा, पेड़ से किशोर के लटके होने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर देखा तो गांव के ही किशोर सौरभ यादव पुत्र इंद्रपाल यादव का शव लटका हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर व बीकापुर तहसील की सीमा स्थित वल्लीपुर गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर सौरभ यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित झाड़ियों के बीच एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ था जानकारी होने के बाद रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने शव को पेड़ से नीचे उतारने के बाद घर ले गए।
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले किशोर के शव के मामले में जब कोतवाली बीकापुर पुलिस व थाना इनायतनगर पुलिस से जानकारी चाही गई तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए घटना की जानकारी लेकर अवगत कराने की बात कही।
वही ग्रामीणों का कहना है कि मृतक किशोर के पिता इंद्रपाल यादव ने बृहस्पतिवार को किसी बात को लेकर डांट दिया था जिसके चलते वह घर से भाग गया था और आज उसका शव झाड़ियों के बीच लटका मिला। मृतक किशोर के परिजन व ग्रामीण भी कुछ स्पष्ट घटना के संबंध में नहीं बता पा रहे हैं कुछ लोगों ने दबी जुबां से यह जरूर बताया कि आए दिन सौरभ के कृत्यों से उनके पिता नाराज रहते थे और डांटा करते थे।