इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्राचीन शिव मंदिर का ताला खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर। जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। धरने के बाद संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरियावन के निकट शिव मंदिर पर 2 वर्ष से ताला लगा है। जिसे जल्द से जल्द खुलवाया जाए।हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष हनुमंत सिंह ने कहा कि अकबरपुर तहसील के बरियावन के निकट मेलहिया बाग में पुरानी शिव मंदिर है। जिस पर कुछ दिन पहले फूलपुर आजमगढ़ निवासी एक व्यक्ति ताला बंद करके चला गया। तभी से मंदिर में ताला बंद है। वहीं मंदिर के बगल एक पोखरा था। जिसको स्थानीय लोग मिट्टी पाट करके कब्जा कर लिया है।उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह शिवरात्रि का पर्व है। जिस पर श्रद्धालु मंदिर में शिव को जल चढ़ाते है। इसलिए मंदिर का ताला खुलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मांग है। कि मंदिर का ताला जल्द खोला जाए। पोखरे को कब्जा मुक्त कराया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो हिंदु जागरण मंच उग्र आंदोलन कराने को बाध्य होगा।