इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत के मामले में केस दर्ज
(आशा भारती नेटवर्क)
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नंदूपुर गांव निवासी युवक अंकेश पांडे 32 वर्ष की 11 फरवरी को हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।मृतक युवक की मां मीरा पांडेय की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस द्वारा चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि मृतका अंकेश पांडे 11 फरवरी को अपनी मां मीरा पांडे के साथ पड़ोसी गांव देवकली में स्थित अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था। इसी दौरान आरोपियों द्वारा खेत में जानवरों से बचाव के लिए लगाए गए तार में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में मां बेटे आ गए। परिजन उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर ले आए थे लेकिन इसी दौरान अंकेश पांडेय की मौत हो गई थी।सूचना मिलने के बाद मृतक के घर नंदू पुर पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मृतक का घर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में है लेकिन घटनास्थल बीकापुर क्षेत्र के सीमा पर देवकली इनायत नगर थाना क्षेत्र में होने के चलते इनायत नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।