इस न्यूज को सुनें
|
अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर। जनपद में नए डीएम अविनाश सिंह ने आज कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि योजनाओं का पात्रों को सुचारु ढंग से लाभ मिल सके इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेददारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस जिले के 33 वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए बुधवार देर शाम अविनाश सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे। ट्रेजरी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने कहाकि योजनाओं का समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना, उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
अधिकारियों को दिया निर्देश जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि जिले में निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। निर्माण में मानक का पूरा ध्यान रखा जाए । योजनाओं का पात्रों को अधिकाधिक लाभ मिले। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। शासन की मंशा को धरातल पर साकार कर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।