इस न्यूज को सुनें
|
वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर 27 फरवरी को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड
(रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए मिलेगा पुरस्कार)
(आशा भारती नेटवर्क) अम्बेडकर नगर। पिछले कई वर्षों से रक्तदान, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योग, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, व पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य सामाजिक क्षेत्रों में अति विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए सामाजिक संस्था संकल्प मानव सेवा संस्था को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त होने जा रहा है ।
संस्था के संस्थापक रक्तमित्र सूरज गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि पिछले 22 सितम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिन तक चले अभियान में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) के सहयोग से अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर में वृहद रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें 75 दिन में 319 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। वर्ल्ड एन.जी.ओ डे के अवसर पर डॉ. मंगलसेन आडिटोरियम करनाल हरियाणा में 27 फरवरी को होने वाले भव्य सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नेशनल अवार्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा जिसे प्राप्त करने के लिये संस्था के प्रमुख प्रबंधक रक्तमित्र सूरज गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास यादव अम्बेडकरनगर अकबरपुर जुड़वां नगर शहजादपुर से 24 फरवरी को अयोध्या व 25 फरवरी को करनाल पहुंचेंगे। अवार्ड सेरेमनी 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन में नाम दर्ज करा चुकी व देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू के द्वारा आयोजित की जा रही है।