इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर। रंगों के पर्व होली पर नौ नई बसों का उपहार अकबरपुर डिपो को मिला है। इनमें से तीन बसें राजधानी एक्सप्रेस श्रेणी की हैं जबकि छह बसें साधारण हैं। राजधानी बसों में से एक अकबरपुर से लखनऊ-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर जाएगी। इससे अब दो घंटे पहले ही लखनऊ पहुंच सकेंगे। यूपी राही एप के माध्यम से सभी नौ नई बसों का टिकट आरक्षित कराने की सुविधा भी है।बसों के संकट से जूझ रहे अकबरपुर डिपो को बड़ी सौगात मिली है। लोग परिवार के साथ होली की खुशियां मना सकें, इसके लिए त्योहार से पहले ही डिपो को नौ नई बसें मिल गई हैं। शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस श्रेणी की तीन बसें उपलब्ध करा दी गईं।सबसे खास बात यह है कि इनमें से एक बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर लखनऊ जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब अकबरपुर डिपो की कोई बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जाएगी।अब तक सभी बसें अयोध्या होते हुए लखनऊ जाती हैं। इससे यात्रियों को लखनऊ तक पहुंचने में पांच घंटे लगते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जाने में लगभग दो घंटे की बचत होगी। हालांकि आगे यदि पर्याप्त सवारियां नहीं मिलीं तो फिर इसे अन्य रूट पर चलाया जाएगा।राजधानी बसों में से एक अकबरपुर से लखनऊ-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर जाएगी। दूसरी राजधानी बस अकबरपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी जबकि तीसरी बस अकबरपुर से सुल्तानपुर शहर होते हुए लखनऊ तक यात्रियों को पहुंचाएगी।अकबरपुर बस डिपो के कर्मियों के अनुसार जो छह साधारण बसें हैं, उन्हें नीलामी की सीमा पार कर चुकी बसों को हटाकर उनके स्थान पर लगाया जाएगा। इसे लेकर अभी रूट निर्धारण नहीं हुआ है।शुक्रवार को मिली सभी नौ बसों के लिए ऑनलाइन टिकट आरक्षित कराया जा सकेगा। अकबरपुर डिपो के प्रभारी एसएन मिश्र के अनुसार यूपी राही ऐप के माध्यम से यात्री ऑनलाइन टिकट आरक्षित होगा। इस एप के अलावा बसों में ट्रैकिंग व्यवस्था भी होगी। इससे उनकी लोकेशन आदि के बारे में जानकारी की जा सकेगी।