इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा-डॉ.ओम प्रकाश
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश सरकार आम जन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। जिन गरीब किडनी के मरीजों को इलाज के लिए महंगा डायलिसिस खर्च उठाना पड़ता था तथा जिले से बाहर जाना पड़ता था अब उन मरीजों को जिले में ही स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुविधा मिलेगी।
किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा। जनपद में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जिला अस्पताल में सरकार ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना की है। डायलसिस की मशीनें लगाई गई हैं। सेटअप चालू हो गया है।यहां यह सुविधा निशुल्क है। प्राइवेट अस्पताल में लगभग 3 से 4 हजार रुपये लगते हैं।अभी किडनी खराब होने के बाद मरीज लखनऊ या दिल्ली में डायलिसिस के लिए भागते हैं। मजबूरी का फायदा उठा प्राइवेट अस्पताल मनमाफिक रुपये वसूलते हैं। इतना ही नहीं प्राइवेट डायलिसिस में काफी खर्च होने की वजह से बहुतसारे मरीज अपनी किडनी का इलाज नहीं करा पाते थे।
सीएमएस ओमप्रकाश ने जनपद के लोगों से अपील की जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाई गई है जिसका लाभ जनपद के लोग प्राप्त करें। यहां पर आने वाले मरीजों की डायलिसिस के लिए दक्ष चिकित्साकर्मी है। किसी को भी कोई असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रबन्ध किए गए हैं। अब उन मरीजों को जिले में ही स्वास्थ्य से सम्बन्धित सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल इस यूनिट का बेहतर ढंग से संचालन करे तथा लोगों को आवश्यक सुविधाएं समय से दिलाए इसमें आपका योगदान प्रार्थनीय होगा।सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने अपील की कि वह यहां पर आकर अपना पंजीकरण करा लें ताकि सुविधा के अनुसार उनकी डायलिसिस की जा सके।