इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
मुसाफिरखाना अमेठी: क्षेत्र के दिव्यांग बच्चो को ट्राई साईकिल वितरित किसादीपुर गांव में दिव्यांगों के लिए संचालित दुष्यंत सिंह स्पेशियल स्कूल में पाँच दिव्यांग बच्चो को ट्राई साईकिल वितरित किया गया।
दुष्यंत सिंह स्पेशियल स्कूल में अध्ययनरत पाँच दिव्यांग बच्चों को प्रबंधक धनवंत सिंह ने अपने हाथों द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान की।ट्राईसाइकिल पाते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली। इस दौरान विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे समाज के अशक्त , दलित, शोषित लोगों को जागरूक और संगठित कर विकास की मुख्य धारा में जोङने का पहल किया गया। इस मौके पर प्रबंधक धनवंत सिंह ने कहा बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी अब ट्राईसाईकिल से बच्चे विद्यालय सुगमता से आ जा सकते है और अपने पठन पाठन कार्य समय से कर सकते है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगों को सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाया जाता है। इस मौके पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, दिग्विजय तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, नीरज सिंह, शैलेंद्र यादव, आशुतोष विक्रम सिंह सहित आदि लोग रहे।