इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेश मिश्रा द्वारा थाना बेवाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्ड की सलामी ली गयी तत्पश्चात द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, बंदीगृह, पुलिस भोजनालय, बैरिक एवं समस्त कार्यालयों के अभिलेखों, आपदा उपकरणों, शस्त्रों आदि का निरिक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए चुनाव रजिस्टर/अभिलेखों के रख–रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं बीट आरक्षियों की गोष्ठी कर उन्हें बीट बुक के रख–रखाव तथा अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं आगमी नगर निकाय चुनाव को सकुशल/निष्पक्ष व आगामी त्यौहारों को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करने के दृष्टिगत थाने पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0 गणों को थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर अपराधियों में अपराध के प्रति भय का माहौल स्थापित करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी राम नरेश वर्मा पीआरओ एसपी सूबेदार यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद थें।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा थाना इब्राहिमपुर का वार्षिक निरीक्षण कर थाना परिसर में अभिलेखों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।