इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: खाद्य विभाग की मिलीभगत से कानपुर से सिंथेटिक खोवा लगातार जनपद के प्रमुख बाजारों में आ रहा है और मिष्ठान के नाम पर दुकानदार जनता को जहर परोस रहे हैं!
बसखारी बाजार के चौराहे पर दो बोरी में खोवा गिरा कर बस वाला चला गया किसी अन्य वाहन द्वारा उस बोरी पर चक्का चढ़ा दिया गया जिससे एक बोरी फट गई और उसमें से कानपुर का सिंथेटिक खोवा सड़क पर फ़ैल गया कुछ देर बाद उक्त जहरीले खोवे का मालिक अपने नौकरों को भेजा और सड़क पर बिखरे हुए जहरीले खोवे को भी बटोर कर उठा ले गया
यह जहर अब आम जनता को परोसा जाएगा और बहुत लोग अपने घरों में लेकर जाएंगे जहां छोटे छोटे बच्चे भी मिठाई के नाम पर यह जहर खाएंगे और किडनी से लेकर पीलिया, डायरिया आदि बिमारी से ग्रस्त होकर असमय ही काल के गाल में समा जा रहे हैं
खाद्य विभाग द्वारा लगातार फोटो खींचवाने तक जांच जारी रहती है और जिलाधिकारी से लेकर सरकार की आंख में धूल झोंकने में लगे हुए हैं .
जबकि मोटी रकम दुकानदार से खाद्य विभाग द्वारा उठाया जाता है और जनता को कानपुर के सिंथेटिक खोवा से निर्मित जहरीली मिठाई को परोसने की खुली छूट दे दी गई है!! छापा मारकर इस्त्री ले लिया गया। बसखारी बाजार में ऐसे बहुत से मीठा की बड़ी-बड़ी दुकानों पर मिठाई के नाम पर जहर बेचा जा रहा है। खाद विभाग के संरक्षण में मीठा के दुकानदार फल फूल रहे हैं। आखिर विभाग द्वारा मीठा की दुकान पर छापेमारी क्यों नहीं की जाती। त्योहार पर लोगों को वही जहर वाल मीठा बेच दिया जाता ऐसा लगता है की खाद्य विभाग को बड़े मीठा की दुकानदार मोटी रकम पहुंचा रहे आखिर भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर अंबेडकरनगर में फल फूल रहा है । योगी जी का चाबुक खाद विभाग पर कब चलेगा यह जनता मीठा के नाम पर जहर खाने पर मजबूर रहेगा।