इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर: सोशल मीडिया पर गलत ढंग से फोटो लगाकर दुष्प्रचार करने को लेकर थानाध्यक्ष से लेकर एसपी से पीडिता ने गुहार लगाई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, थक हार कर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई हैं।
आपको बता दे कि सुनीता पुत्री भगौती प्रसाद निवासी मोहल्ला गंजा थाना कोतवाली जलालपुर, अंबेडकर नगर की शादी विवेक अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय शंभू दयाल अग्रहरी निवासी 50/75 हुसैनगंज, जय नारायण रोड लखनऊ के साथ 21 नवंबर 2020 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था पीडिता का कहना है कि शादी के दिन दुल्हा व दूल्हे के भाई गोविंद बहनोई रामदास ने शराब पीकर हंगामा किया था लेकिन संभ्रांत लोगों द्वारा समझा-बुझाकर किसी तरह से शादी को संपन्न करा दिया गया परंतु लड़की के साथ शराब पीकर विवेक ने मारपीट वह गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा लड़की के परिवार वालों को फोन से देख लेना बदनाम करने की आए दिन धमकी देना शुरू कर दिया जिससे आजिज आकर परिवार वालों ने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोदय अंबेडकरनगर के यहां पारिवारिक वाद संख्या- 876/2022 सुनीता बनाम विवेक अग्रहरी के नाम से मुकदमा पंजीकृत कर दिया जिसकी नोटिस विपक्षी गण को प्राप्त होने पर बौखला गए दिनांक 27 फरवरी 2023 को अपने भाई गोविंद और गोविंद की पत्नी तथा बहनोई रामदास के साथ लड़की के मायके जलालपुर आकर के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जोर जबरदस्ती करने लगे और कहा कि हम आपको और आपके पूरे परिवार को बदनाम कर के रख देंगे और तुम लोग आत्महत्या कर के मर जाओगे उसके बाद विराज वर्मा नामक फेसबुक आईडी से प्रार्थनी की लज्जा/शीलभंग की जा रही है और उसके परिवार वालों की छवि को धूमिल किया जा रहा है जिससे पीड़िता काफी आहत हैं। न्याय न मिलने पर न्याय के लिए पीड़िता ने मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया हैं।