इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर: अकबरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम छितौनी में अमृत सरोवर निर्माण हेतु गाटा संख्या 190 (क) रकबा 2.826 हेक्टेयर का चयन ग्राम सभा द्वारा किया गया तो ग्राम वासियों में हर्ष का ठिकाना ना रहा वहीं दूसरी तरफ 11 सितंबर को विकासखंड अकबरपुर के एपीओ ग्राम पंचायत अधिकारी चुन्नी व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में अमृत सरोवर के दक्षिणी छोर पर जेसीबी द्वारा जंगल झाड़ियों की सफाई का कार्य कराया गया लगभग जेसीबी 8 घंटे चली इस कार्य के बदले मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी के नाम पर लगभग दो लाख से अधिक रुपया खाते से निकाल लिया गया जो कि उस तालाब में अभी मजदूरों द्वारा कोई कार्य किया ही नहीं गया है सिर मुड़ाते ही ओले पड़े की कहावत इस कार्य पर चरितार्थ होती नजर आ रही है कार्य शुरू होते ही अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा इस संबंध में एपीओ से संपर्क साधने का प्रयास किया गया उनका फोन नहीं उठा बताते चलें कि छितौनी ग्राम सभा में जिस तालाब का अमृत सरोवर के लिए चयन किया गया है उसके एक किनारे से रास्ता भी चल रहा है जो कि वह रास्ता गाटा संख्या 190 (ख) मे है इसके बगल से बंधा बनना चाहिए, जिससे बरसात में रोड डैमेज न होने पाए, लेकिन बंधा न बनाकर रोड को ही बंधा बनाया जा रहा है जिसको लेकर ग्राम वासियों में काफी रोष हैं।