इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर: विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम बलया जगदीशपुर प्रधान सचिव ने मिलकर पात्र व्यक्तियों का आवास काटकर अपात्र व्यक्तियों को दे दिया ग्रामीणों ने बताया सूची में हमारा नाम था हमे उम्मीद थी आवास मिलेगा, सचिव आए भी थे देखे भी थे और फोटो भी लिये थे और किसी ने कहा कोई नहीं आया था हमें आश्वासन मिला था कि आवास मिल मिल जाएगा लेकिन हमारा आवास काटकर सूची में से अपात्र व्यक्ति को दिया गया जिनके घर पहले से मकान बना हुआ जब इस बारे में अपने सचिव से ग्रामीणों ने पूछा तो बोले अब अगली वर्ष की नई सूची में आवास आएगा ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया ग्रामीणों ने बताया आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी भी आए थे जांच करने आवास की और वही बैठे-बैठे ब्लॉक से निराधार आख्या रिपोर्ट लगा देते जबसे वाले में उनसे बात किया है गाना तो हमने बोला कि जांच सही हुई वापस सैया गया सवाल यह उठता है कि टांडा ब्लाक में ऐसे अनेकों मामले जहां पर भ्रष्टाचार सामने आता और अगर अपात्र व्यक्तियों को आवास दिया गया है तो क्या टांडा ब्लाक में कोई ऐसा कर्मचारी अधिकारी नहीं है जो गांव जाकर निष्पक्षता से जांच करें शिकायतकर्ता संतुष्ट कर लेकिन जन शिकायत होती है शिकायत पर अच्छा रिपोर्ट निराधार लगाई जाती है ऐसा ग्रामीणों का कहना है देखना यह होगा कि ब्लॉक के अधिकारी दोबारा जांच करते हैं या फिर ऐसे भ्रष्टाचार चलता रहेगा और इन पर कोई कार्रवाई के प्रधान सचिव के ऊपर कार्यवाही करने से अधिकारी कतराते क्यों है। जब मीडिया कर्मियों ने पड़ताल किया तो जिन लोगों को बताया गया उनके घर गए तो जांच में सही पाया गया उन लोगों के रहने का जगह नहीं है।